जालौन में झांसी से कानपुर की ओर जा रही एक चार पहिया कार सोमवार दोपहर को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गई, जब अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटते ही वाहन अनियंत्रित होकर सीधे हाईवे के डिवाइडर से जा टकराया। भीषण टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
कार में मयंक सहित कुल चार लोग सवार थे। हादसा होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। कार में मौजूद तीन लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि लक्ष्मी देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। एनएचएआई की एम्बुलेंस ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। परिजन हादसे की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे और सदमे में दिखाई दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार लोग लखनऊ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन कालपी के खानकाह के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, टायर अचानक फट गया, जिससे कार का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया। तेज रफ्तार के कारण वाहन डिवाइडर से टकराते ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई वाहन चालक अपनी गाड़ियां रोककर मौके की ओर दौड़ पड़े। एनएचएआई टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को एक तरफ हटवाकर सड़क को साफ कराया और यातायात दोबारा बहाल कराया।




