जालौन में बुधवार को BA की परीक्षा देकर बुआ के घर जा रही एक 19 वर्षीय छात्रा अचानक गायब हो गई थी, जिसका शव गुरुवार सुबह गांव के बाहर मिला था। छात्रा की मुंह दबाकर बेरहमी से हत्या की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है, इसके विरोध में उरई के टाउन हॉल से गांधी चबूतरे तक छात्र-छात्राओं के साथ परिजन, समाजसेवी और भाजपाईयों ने कैंडल जुलूस मार्च निकाला, साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शुक्रवार शाम को उरई शहर के टाउन हॉल में नगर के स्कूल के छात्र-छात्राएं, समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता परिजनों के साथ एकत्रित हुए। यहां पर सभी छात्र-छात्राओं ने छात्रा खुशी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च उरई के टाउन हॉल से शहीद भगत सिंह चौराहे होते हुए गांधी चबूतरा पर पहुंचा, जहां छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कैंडल मार्च को देखते हुए क्षेत्राधिकारी उरई अर्चना सिंह के साथ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा, जिससे कैंडल मार्च शांतिपूर्वक निकाला जा सके इस दौरान परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि उनकी बेटी को इंसाफ मिले और जल्द से जल्द इस जगन वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेडीसी अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह मुन्नू ने कहा कि पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वह पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
बता दे कि बुधवार को उरई कोतवाली के रूरा अड्डू की रहने वाली खुशी चौहान ग्राम नसीरपुर पेपर देने गई थी, वह अपनी बुआ के घर ग्राम अमीटा में 2 साल से रह रही थी और वही से पढ़ाई कर रही थी, जब वह पर देकर लौटी तभी रास्ते में उसकी मुंह दबाकर हत्या की गई, वही परिजनों का कहना है कि हत्या से पहले उसके साथ गैंगरेप भी हुआ, मगर पुलिस पोस्टमार्टम में गैंगरेप होने की बात स्वीकार नहीं कर रहे है।