जालौन में दबंगों का एक होटल में कहर देखने को मिला। जहां होटल में घुसकर दबंगों ने मैनेजर से जबरन रुपए वसूलने का प्रयास किया, जिस पर मैनेजर ने मना कर दिया तो दबंगों ने मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की, साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। मारपीट की घटना, होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की शिकायत लेकर पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पूरे घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित होटल चंपारण हांडी फैमिली रेस्टोरेंट की है। इस होटल में मनु सिंह मैनेजर के पद पर कार्यरत है और वह बुधवार रात को होटल का काम देख रहा था, इसी दौरान रात्रि लगभग 10:30 बजे तीन मोटरसाइकिलों से देवेंद्र चौहान, प्रिंस सोनी और तीन अन्य लोग होटल में घुसे मैनेजर मनु सिंह से पैसे की मांग करने लगे जिस पर होटल मैनेजर मनु सिंह ने पैसे देने से मना किया तो देवेंद्र चौहान ने मनु के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसे देखकर उसके अन्य साथी भी आ गए और होटल मैनेजर के साथ मारपीट की, जिसको देखकर होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मनु सिंह को बचाने का प्रयास किया। वही पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान वारदात को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से धमकी देकर चले।
आईइस घटना की शिकायत लेकर होटल मैनेजर मनु सिंह पुलिस के पास पहुंचा, जहां उसने पूरी घटना के बारे में बताया, साथ ही पुलिस को यह भी बताया कि देवेंद्र चौहान, प्रिंस सोनी ने धमकी दिए यदि उन्हें हर हफ्ते पैसे नहीं दिया तो वह होटल नहीं चलने देंगे तथा जान से मार देंगे। इतना ही नहीं प्रिंस सोनी ने फोन पर भी इसकी धमकी दी, वहीं पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी, जिससे हकीकत सामने आ सके।