जालौन में गुरुवार शाम से लापता एक युवक का शव गांव के बाहर मटर के खेत में खून से लथपथ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव की पहचान करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं परिजन अपने बेटे की मौत को हत्या बता रहे हैं, जिस पर पुलिस तहकीकात में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है।
मामला कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फुलैला का है। इस ग्राम का रहने वाला आदित्य कुमार (25) पुत्र मुन्नीलाल अपनी बुआ फूफा के घर से बाहर रहता था। गुरुवार दोपहर 2 बजे वह बाइक से अपनी बीमार माता को देखने के लिए गांव आया हुआ था, शाम 6 बजे के करीब वह परिजनों को यह कहकर बाइक से निकला था कि वह अपने एक मित्र से मिलने के लिए जा रहा है और जल्द ही वह लौट कर वापिस घर आ रहा है। रात को उसके घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उसे खोजने का प्रयास किया, मगर कहीं भी न मिलने पर इसकी जानकारी कैलिया पुलिस को दी। जिस पर रात्रि 10 बजे पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली और उसकी खोजबीन शुरू की।
जहां शुक्रवार सुबह के वक्त उसका शव गांव के बाहर फुलेला ग्राम की सीमा में मटर व सरसों के खेत में खून से लथपथ मिला, इसके बारे में तब जानकारी हुई जब किसान अपनी फसल काटने के लिए खेत पर जा रहे थे। युवक के शव के मिलने की जानकारी मिलते ही कैलिया थाने की प्रभारी निरीक्षक नीलम सिंह, क्षेत्राधिकारी कोंच उमेश कुमार के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद युवक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंची, जिन्होंने आदित्य के शव को खून से लथपथ देखा उन्होंने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने जांच करने के बाद को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे उसकी मौत स्पष्ट हो सके।
वही इस मामले में सीओ कोंच उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सके, जिससे आगे की विधि कार्रवाई की जा सके।