सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने वाला बयान दिया था, इसको लेकर पूरे देश में राहुल गांधी का विरोध हो रहा है। जालौन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने मंगलवार को कांग्रेस दफ्तर के बाहर जाकर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए, साथ ही उनका पुतला फूंककर इस मामले में माफी मांगने की मांग की है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमिय त्रिपाठी उर्फ लकी के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ताएकत्रित हुए और वह सभी अजनारी रोड स्थित रामनगर में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए, साथ ही राहुल गांधी का पुतला दहन भी किया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा। बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताया था जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है।
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमिय त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा ऊंट पटांग बयान देते हैं और वह हिंदू विरोधी है, उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को कई बार आहत किया है, इसी लिए राहुल गांधी माफी मांगे, नही तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही उनकी सदस्यता को भी रद्द किया जाए, अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के पुत्र भाजपा कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी, हर्षित कौशिक सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।