जालौन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा अभी से जुट गई है, जिसको लेकर 3 मार्च से 15 मार्च तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में पत्र पेटिका अभियान के माध्यम से ग्रामीणों से सुझाव लेंगे, जिससे लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में इन सुझावों को जोड़ा जा सके और भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके। यह जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए दी है।
जालौन के उरई स्थित मणीद्रालय में भाजपा के लोकसभा चुनाव के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर धनश्याम अनुरागी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 3 मार्च से 15 मार्च तक भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर जाकर ग्रामीण और शहरी लोगों से सुझाव लेंगे और उन सुझावों को पत्र पेटिका में जमा कराएंगे, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में इसको शामिल किया जाएगा, जिससे उन्हें पूरा किया जा सके।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि बीते 10 सालों के कामों को जनता तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पहुंचाया गया, और अब इस यात्रा के तहत पत्र पेटिका सुझाव अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्रों में जाकर सभी से सुझाव लेंगे और उन्हें उन सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल कर जनता के सभी सुझावों को पूरा करेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले सभी चुनाव में जो वादे जनता से किए गए थे, सरकार द्वारा पूरे किए गए हैं, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के का संकल्प पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में इन संकल्प को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 मार्च से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम जनता से सुझाव लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचाएंगे और उन्हें लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में लाया जाएगा ल। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें इसकी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश में दी गई है, जिसके लिये वह मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर उस काम को पूरा करेंगे।