भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 195 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें 34 मंत्री भी शामिल है। इस सूची में जालौन-गरौठा-भोगनीपुर सुरक्षित सीट संसदीय सीट से पांचवीं बार के सांसद वर्तमान में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा लगातार आठवीं बार प्रत्याशी बनाया है। सन 1996 से लगातार इस सीट पर वर्तमान सांसद चुनाव लड़ रहे है और एक बार पार्टी ने उन पर भरोसा जताया।
राजनीति की शुरुआत नगर पालिका के सभासद से की
केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा ने राजनीति की शुरुआत सन 1988 से हुई, जब उन्होंने कोंच नगर पालिका के मालवीय नगर से नगर पालिका सभासद का चुनाव लड़ा और जीतकर सभासद बने। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। 1989-90 में उस समय की कोंच सुरक्षित सीट से उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा, पर उन्हें भाजपा में जबरजस्त पैठ बना ली, दो साल बाद वर्ष 1991 में फिर भाजपा ने विधानसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा और वह पहली बार विधायक बने। उस समय भाजपा के सांसद गयाप्रसाद कोरी थे, पर 1996 में उनके निधन के बाद भाजपा ने विधायक भानु प्रताप को पहली बार सांसदी का टिकट दिया और वह पहली बार में ही सांसदी का चुनाव जीत लिया। यह चुनाव उस समय के कद्दावर भाजपा नेता बाबूराम दादा की देख रेख़ में हुआ ,जिसके बाद भानु प्रताप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पार्टी ने भी उन पर खूब विश्वास जताया, पार्टी ने वर्ष 1998, 1999, 2004, 2009 2014 और 2019 में टिकट दिया, मगर 1999 और 2009 भानु प्रताप वर्मा को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। भानु 1996, 1998, 2004 2014, 2019 में जीत हासिल कर सांसद बने, कोरोनो काल के बाद जब जुलाई 2021 को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो पांच बार के सांसद होने के नाते भानु प्रताप वर्मा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली। अब पार्टी ने उन्हें लगातार आठवीं बार प्रत्याशी बनाकर उन पर भरोसा जताया।