उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जालौन की रामपुरा नगर में तैलिक महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना की धुर विरोधी है। वह नहीं चाहती है कि देश में जातिगत जनगणना हो, यदि जाति का जनगणना होगी तो निश्चित ही पिछड़े, वंचित समाज के लोग आगे बढ़ेंगे, लेकिन भाजपा उन्हें बढ़ना नहीं देना चाहती।
जालौन के रामपुरा नगर में आयोजित तैलिक महासंघ द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे सीतापुर के कांग्रेस सांसद और तैलिक महासंघ के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौर ने तैलिक समाज के लोगों को सम्मानित करते हुए कहा क महासंघ द्वारा यह प्रदेश में नौंवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। तैलिक समाज के लोग हर कार्यक्रम और समाज में अपना योगदान देते है, इसीलिए देश में जातिगत जनगणना की जरूरत है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना करने की लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र और प्रदेश में बैठी भारतीय जनता पार्टी जातिगत जनगणना की धुर विरोधी है, वह समाज के वंचित पिछड़े लोगों के लिए कभी नहीं सोचती है, बीजेपी कभी नहीं चाहती है कि समाज के पिछड़े वंचित दलित लोगों का उत्थान हो, इसीलिए वह जातिगत जनगणना देश में करना नहीं चाहती है।
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले जातिगत जनगणना कराई जाएगी, जिससे सभी का उत्थान हो सके। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए हर जगह कार्यक्रम कर रहे हैं, जिस देश में जातिगत जनगणना की अलख जगाई जा सके साथ ही तैलिक समाज के लोगों और राजनीति में भी भागीदारी करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में तैलिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अनूप राठौर, रोहित राठौर, प्रदीप राठौर, भगवान सिंह राठौर, विष्णु राठौर कमलेश राठौर आदि लोग मौजूद रहे।