जालौन में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, यहां ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इस हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वही इस हादसे की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही परिजनों को इस घटना के बारे में अवगत कराया।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड स्थित ग्राम अंबरगढ़ की है। बताया गया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैद का रहने वाला 27 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र कालका प्रसाद ग्राम भेड़ गया हुआ था, रात्रि के समय वह बाइक से लौट कर अपने गांव जा रहा था, जब वह जालौन कोंच मार्ग स्थित ग्राम अंबरगढ़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गया और लहूलुहान हो गया।
इस घटना को देख वहां पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने युवक को लहू लुहान हालत में देखते हुए युवक सुमित को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, ओरिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने सुमित को मृत देखा उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
वहीं रात्रि के समय हुए इस हादसे की सूचना पर जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने घटना की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उरई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं इस घटना के बारे में जालौन कोतवाली के परिवार निरीक्षक वीरेंद्र पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।