जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक से जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया, हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में एक ने तोड़ दिया। जबकि दूसरे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
हादसा कुठौंद थाना क्षेत्र के कस्बे में बनी स्टेट बैंक पास हुआ। बताया गया कि ग्राम पंचायत मुरलीपुर के रहने वाले गुड्डू (50 वर्ष) पुत्र उजागर लाल और रामबाबू (35 वर्ष) पुत्र हरीशचंद्र एक ही बाइक पर सवार होकर कुठौंद की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जालौन-औरैया स्टेट हाईवे स्थित स्टेट बैंक के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत दोनों घायलों को कुठौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने दोनों को गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही गुड्डू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, रामबाबू का इलाज जारी है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही कुठौंद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्टेट बैंक के पास लगी सीसीटीवी कैमरा देख वहां की तलाश में जुटी है।




