Tuesday, July 29, 2025
spot_img

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे का बड़ा बयान, आचार्य प्रमोद कृष्णन को मोदी की नहीं करनी चाहिए चटुकरता

spot_img

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जालौन के उरई पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक में भाग लिया, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार को मजबूती के साथ जीतने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णन पर बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन को गांधी परिवार ने इतना सम्मान दिया है, मगर उन्हें मोदी जी की इतनी चाटुकारिता नहीं करनी चाहिए कि वह एकदम से अपने विचार बदल दें, जिस तरह से वह विचार बदल रहे हैं, उनका सम्मान उतना ही काम होता चला जाएगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने जालौन के उरई मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समन्वय सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जालौन में पांचवे चरण में 20 मई को होने वाले मतदान के दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मजबूती के साथ जिताए।

उरई के जिला कांग्रेस कमेटी के परिसर में आयोजित कांग्रेस और गठबंधन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गठबंधन का उद्देश्य देश में सरकार बनाना नहीं है, बल्कि देश के संविधान को बचाना है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 400 पार का नारा देकर देश में पहले से लागू संविधान को षड्यंत्रपूर्वक खत्म करना चाहती है, जिसको रोकने के लिए INDIA गठबंधन काम कर रहा है और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा विपक्ष को मजबूती मिल सके। उन्होंने गठबंधन के सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के पक्ष में मजबूती से प्रचार करने पर जोर दिया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे कहा कि वह गठबंधन के नेताओं राहुल गांधी , अखिलेश यादव, अरविन्द केजरीवाल सहित सभी नेताओं के सन्देश लेकर हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिल रहे है और देश के संविधान को बचाने के लिए अपने नेताओं का सन्देश लोगों को सुना रहे है।

जब उनसे सवाल किया कि पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ने नही दिया, साथ ही राहुल ने ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने दिया इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन गांधी परिवार से बेहद नजदीक से रहे है, उनका गांधी परिवार बहुत सम्मान करता है, वह एकदम से अपनी विचारधारा को बदल चुके है और मोदी जी की चाटुकारिता में लगे हुए हैं, राजनीती के चक्कर में आचार्य प्रमोद कृष्णम को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सचिव चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!