भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी को लेकर जालौन के कोंच नगर में भाजपा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कोंच नगर के डॉक्टर, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी समाजसेवी, सहित प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को बुलाया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश की पिछली सरकार में गृहमंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा पहुंचे थे। जिन्होंने आए हुए प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद किया, साथ ही कहा कि 2024 में एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार को बनाना है, जिससे देश विकसित बन सके।
जालौन के कोंच नगर के गोखले नगर की भाजपा सभासद सीमा यादव पत्नी दंगल यादव के यहां भाजपा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर भर के प्रबुद्ध वर्ग के लोग पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम में कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल के साथ-साथ मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश सरकार के शिवराज सिंह सरकार में गृहमंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे थे, उन्होंने सभी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ संवाद करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में केंद्र में मोदी सरकार है, इसीलिए देश सुरक्षित हाथ में है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पाकिस्तान कोई भी नापाक हरकत नहीं कर पाया और जब भी पाकिस्तान ने कोई नापाक हरकत करने की कोशिश की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जवाब दिया है। चाहे बालाकोट एयर स्ट्राइक हो या फिर कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या फिर देश में भव्य राममंदिर बनवाना हो। इन सभी मुद्दों पर मोदी सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं, इसके अलावा कोरोना से बचाने के लिए सभी को मुफ्त वैक्सीन दी जिससे इस महामारी से बचा जा सके।
एमपी सरकार के पूर्व गृहमंत्री बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीते दिनों यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच पीएम मोदी द्वारा यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से की गई बात के बाद वहां के हालात बदले हैं और युद्ध समाप्ति की ओर है, आज देश के साथ विश्व में मोदी का डंका बज रहा है।
एमपी के पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि देश लगातार मोदी सरकार के कार्यकाल में मजबूत हुआ है। देश 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था पर पहुंचने वाला है, और 2027 तक देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाएगा और 2047 तक भारत पूर्ण विकसित राष्ट्र बन जाएगा। इसीलिए सभी को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटाना है, जिससे तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को देश का पीएम बनाया जा सके।