जालौन की एट कोतवाली पुलिस को एसओजी तथा सर्विलांस टीम की मदद से बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने गौ मांस की तस्करी करने वाले 6 माह से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तस्कर की गिरफ्तारी झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित एकता ढाबा के पास से की है। जो गौ मांस की तस्करी के लिए रेकी करने में लगा था।
50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोहम्मद सलमान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद फारूक निवासी बिल्डिंग नंबर 14, सेकेण्ड फ्लोर बाड़ा इंदुराव दिल्ली, थाना सदर बाजार दिल्ली की गिरफ्तारी के अवगत कराते हुए कोंच के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि 21 दिसंबर 2023 को मुखबिर की सूचना पर एट थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा के पास एक कंटेनर में 21000 किलो संदिग्ध मांस बरामद किया था, तथा प्रपत्रों की जांच में फर्जी कूट रचित दस्तावेज एवं अवैध तरीके से परिवहन कर ले जाया जाना पाया गया था।
कंटेनर वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए एट कोतवाली में धारा 420, 467, 468, 471 में मुकदमा पंजीकृत कर संदिग्ध मांस को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सैंपल कराकर परीक्षण के लिए भेजा था परीक्षण रिपोर्ट में गौ मांस की पुष्टि होने पर उपरोक्त मुकदमे में 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम तथा धारा 34 की बढ़ोतरी की गई थी, जिसमें पहले ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि इस मामले में मोहम्मद सलमान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद फारूक लगातार फरार चल रहा था। जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

इस आरोपी को 6 महीने बाद मुखबिर की सूचना पर एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार और उनकी टीम ने एसओजी तथा सर्विलांस टीम की मदद से हाईवे के एकता होटल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया कि पकड़े गए पहले के अभियुक्तों के साथ मिलकर वह गौमांस को किशनगंज बिहार से पैकिंग करके कूट रचित फर्जी बिल्टी व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करके चेन्नई पहुंचाते थे, जहां से बंदरगाह के रास्ते शिप के माध्यम से गल्फ देश वियतनाम, दुबई, कतर, ओमान, ईरान आदि देशों में बिक्री करके व्यापार करते थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।