जालौन में मंगलवार को प्राईवेट स्कूल के शिक्षकों को लेकर जा रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक कौन है एक को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि पांच की हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया, वही हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन उरई स्टेट हाईवे स्थित अकोढी दुबे गांव के पास की है। यहां उरई से एक ऑटो UP 92 AT 7328 जालौन के लिए जा रहा था, जिसमें प्रवीण शुक्ला (36 वर्ष) पुत्र सुनील निवासी साहब जालौन, तथा उसके साथ स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले शिक्षक रणधीर यादव (30 वर्ष) पुत्र हरगोविंद यादव निवासी झांसी, राहुल पांडेय 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी अमराभट्ट कानपुर देहात, राज 18 वर्ष पुत्र राजू राजपूत निवासी करियापुर अमरा भट्ट कानपुर देहात, मनोज पांडेय (47 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमरा भट्ट कानपुर देहात तथा इरफान अली उम्र 28 वर्ष पुत्र मंसूर अली निवासी करियापुर अमराभट्ट कानपुर देहात सवार थे जैसे ही ऑटो जालौन उरई स्टेट हाईवे के ग्राम अकोढी दुबे के पास पहुंचा, तभी ऑटो रफ्तार तेज होने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऑटो सड़क किनारे खंती में जा पलटा। इस दौरान चालक मौके से भाग गया।
इस हादसे के बाद उसमें सवार लोगों की चीख निकल पड़, जिसे सुनकर वहां से निकलने वाले राहगीर मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया, मगर इलाज से पहले ही एक युवक प्रवीण शुक्ला ने दम तोड़ दिया, वहीं चिकित्सकों ने अन्य की हालत देखते हुए उनका इलाज शुरू कर दिया, जिनकी नाजुक हालत होने के कारण उन्हें उरई हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।