जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात जालौन के एक जवान की ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, आज शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा, पूरा गांव गमगीन हो गया। जहां उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई, इस दौरान कालपी विधायक के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने शहीद हुए जवान को अंतिम विदाई दी।
बता दें कि जालौन की चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुसमरिया के पूर्व प्रधान सनोज कुमार द्विवेदी का पुत्र सौरभ कुमार द्विवेदी भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर में तैनात था और वह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में ही ड्यूटी कर रहा था, ड्यूटी के दौरान उसकी अचानक हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए उधमपुर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ दिन इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई थी, शहीद हुए जवान की 6 माह पहले ही शादी हुई थी, आज जैसे ही शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव मुसमरिया पहुंचा, गांव तथा आसपास के क्षेत्र के लोग उसे अंतिम विदाई देने के लिए गांव पहुंचे।
इस दौरान कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान भारत माता की जय और जवान सौरभ द्विवेदी अमर रहे के नारे भी लोगों द्वारा लगाए गए, वही उसकी अंतिम विदाई के दौरान पूरा गांव गमगीन रहा।