मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हो गया है, इस परीक्षा में देश भर से 1016 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है। इस परीक्षा में जालौन के कोटरा कस्बे के रहने वाले अनिकेत शांडिल्य ने परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल कर जालौन का नाम रोशन किया है, उनकी इस कामयाबी पर माता-पिता के साथ पूरा जनपद गर्व महसूस कर रहा है।

अनिकेत मूल रूप से जालौन जनपद के उरई तहसील के अंतर्गत आने वाले कोटरा कस्बे के रहने वाले है। इनके दादा राधा रमन शांडिल्य केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में कदम रखा था। अनिकेत के पिता झांसी जनपद के दतिया रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज उप प्रधानाचार्य हैं और उनकी मां अर्चना शांडिल्य झांसी जनपद में ही बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य हैं।
यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल करने वाले अनिकेत शांडिल्य पुत्र आलोक शांडिल्य की शुरुआती शिक्षा झांसी केडी क्रिश द किंग कॉलेज में हुई, उन्होंने यहां 12वीं तक की पढ़ाई की, जिसके नोएडा के जेएसएस कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की और वही रहकर जॉब की, और फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। शुरुआत में उन्होंने पांच माह तक कोचिंग की लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी करते हुए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की, इस दौरान उनका 2023 में चयन IB में हो गया, लेकिन उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करनी छोड़ी नहीं और पांचवें अटेम्प्ट में उन्होंने यह परीक्षा पास कर ली।
अनिकेत के पिता आलोक और मां अर्चना ने बताया कि अनिकेत पहले चार अटेम्प्ट में केवल प्रारंभिक परीक्षा में ही पास हो पाए थे, मगर परिवार के सभी लोगों ने और खास तौर से जालौन के उरई में रहने वाले अनिकेत के नाना चंद्र भूषण पाठक ने उन्हें लगातार हौसला बढ़ाया, जिसके बाद पांचवें अटेम्प्ट में उनका सिलेक्शन हो गया।
जैसे ही यूपीएससी का परिणाम आया और चयन होने की जानकारी परिवार के सभी लोगों को मिली, सभी खुशी से फूले नहीं समा रहे है, उनके शुभचिंतक घर जाकर बधाई दे रहे हैं। बता दे की अनिकेत दो भाई हैं छोटा भाई अभिनव इंदौर में पढ़ाई कर रहा है।