जालौन में बीते 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वही आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 12 सितंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं, वही लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम खुदातपुरा में दर्जन भर पेड़ सड़क पर गिरकर टूट गए हैं, साथ ही कच्चे मकान भी जमीं दोज हो गए, इस हादसे के कारण 6 लोग इसकी चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही माता टीला बांध तथा राजघाट से छोड़े गए पानी के बाद बेतवा और यमुना नदी का भी जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है
बता दें कि जालौन में मंगलवार रात करीब 8 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार रात तक जारी है, जिससे जनपद में आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जनपद की कोंच तहसील के ग्राम अंडा में कच्चा मकान गिरने से मां और उसके दो बेटे घायल हो गए, जबकि कदौरा तथा सिरसा क्लास क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। वहीं बारिश और तेज हवाओं के कारण माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम खुदातपुरा में पेड़ उखड़ कर सड़क पर बिखर गए, इतना ही नहीं कच्चा मकान गिरने से 6 लोग घायल हो गए, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही माताटीला बांध, राजघाट बांध से बेतवा नदी में ढाई लाख और 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण यमुना की जलस्तर में भी तेजी आई है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने चौकिया को भी अलर्ट कर दिया गया है।
जालौन में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और आपदा को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, प्राईवेट स्कूलों को एक दिन 12 सितंबर को बंद रखने के आदेश दिए है, उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है, साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि वह अपने-अपने इलाकों में सर्वे करें, जिससे पता लगाया जा सके की बारिश के कारण कितनी क्षति हुई है।