पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ की गई बर्बरता के विरोध में मंगलवार को जालौन के उरई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद तिराहे पर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला, साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग राष्ट्रपति से की।
मंगलवार को जालौन के उरई मुख्यालय के जिला पंचायत तिराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एग्जिट हुए जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ की गई बर्बरता के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला, साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारीबाजी की। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार और टीएमसी पर आरोप लगाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ बर्बरता और उनका शारीरिक शोषण किया जा रहा है, साथ ही टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा हैं, इतना ही नहीं इन सभी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संरक्षण दे रही हैं, ममता बनर्जी के राज में महिलाओं का लगातार शारीरिक शोषण हो रहा है और सरकार चुप्पी साधे है, बंगाल में इस समय आग लगी हुई है, फिर भी ममता सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
इसी विरोध में ममता सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया साथ ही वहां की महिलाओं को न्याय मिल सके। प्रदर्शन करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका, साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कठोरता कार्रवाई अपनाते हुए सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।