Monday, July 28, 2025
spot_img

उरई के डिवाइन मर्सी स्कूल के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने फूंका बिगुल, स्कूल में घुसकर किया प्रदर्शन, प्रशासन से की मांग, मानक विहीन स्कूल को कराए बंद

spot_img

जालौन के उरई में पियानिरंजनपुर के पास वर्षों से संचालित हो रहे डिवाइन मर्सी स्कूल के खिलाफ बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गलत मानकों पर विद्यालय को संचालित करने और विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किया गया। इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस के साथ एसडीएम उरई मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम उरई को ज्ञापन देते हुए स्कूल के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच करने की मांग की है, जिससे हकीकत सामने आ सके।

बुधवार शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह के नेतृत्व में उरई के पिया निरंजनपुर गांव के पास बने डिवाइन मर्सी स्कूल पहुंचे, जहा एबीवीपी के कार्यकर्ता ने नारेबाजी करते हुए विद्यालय के बंद गेट खोल अंदर पहुंचकर स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी और स्कूल को बंद जल्द से जल्द करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना कर एसडीएम उरई हेमंत पटेल के साथ उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को समझाते हुए शांत कराया।

इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन देते हुए एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री चित्रांशु सिंह ने कहा कि डिवाइन मर्सी स्कूल बिना बिना मान्यता, मानक विहीन, बिना शेड बैक के चल रहा, यदि कल यहां कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में वह किसी भी मानकविहीन विद्यालय को चलने नहीं देंगे देंगे। वही उन्होंने विद्यालय की प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय के अंदर चर्च बनाकर ईसाई धर्म के त्यौहारों पर बच्चों से ईसाई धर्म को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वही एबीवीपी के जिला संयोजक शशांक चंदेल ने बताया कि आज यह प्रदर्शन एक संकेत है, यदि इन सभी मांगों पर एक हफ्ते के अंदर पूरा नहीं किया जाता और मजिस्ट्रेट नियुक्त कर जांच नही होती है, तो विद्यार्थी परिषद एक वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह, जिला संयोजक शशांक चंदेल, विभाग छात्रा प्रमुख अलशीफा, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक सत्यम याज्ञिक, जिला सह संयोजक सहयोग नामदेव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदित्य हृदय, तहसील संयोजक सूर्यांश राजावत, विशाल रजक, नगर मंत्री दीपक उपाध्याय, नगर सह मंत्री अमन बुधौलिया, नितिन तिवारी, वंशिका, अंजली, कंचन, मोहिनी, सुधांशु मिश्र, राम राजावत, लक्ष्मण, कार्तिक पालीवाल, ओम ठाकुर, अंकित वर्मा, विभु शर्मा, विनय, प्रखर, अंकित इत्यादि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!