जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर सोमवार शाम को रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां ओवरटेक के प्रयास में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कंटेनर लेकर चालक भाग गया, वही हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित 27 स्थित सोमई गांव के सामने बने विकास होटल के पास की है। बताया गया कि कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सामी का रहने वाला अशरफ (30 वर्ष) पुत्र मदारी तथा एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरासनी का रहने वाला रामजी (30 वर्ष) पुत्र खिल्लन वर्मा हाईवे स्थित ग्राम सोमई के पास बने विकास होटल के पास खड़े थे, तभी झांसी से कानपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे पीले रंग के कंटेनर ने शाम के वक्त दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े अशरफ और राम जी की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कि दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर मारने के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से भाग गया, इस हादसे को देख होटल पर मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जिन्होंने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत देखते हुए इलाज शुरू कर दिया, इस दौरान अशरफ की मौत हो गई, जबकि राम जी की हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।