जालौन में दिन दहाड़े टप्पेबाजी की वारदात सामने आई है। यहां चंद सेकंड में एक बदमाश ने बाइक पर टंगे एक लाख रुपए के झोले को पार कर दिया और बाइक से रफू चक्कर हो गया। यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टप्पेबाजी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही सीसीटीवी के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है, जिससे उनके बारे में पता लगाया जा सके।
घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के चंदकुआं की है, यहां कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमसेना के रहने वाले किसान अमित पुत्र लल्लूराम दोपहर के वक्त पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपए निकालने पहुंचे थे, जब वह बैंक से रुपए निकालने के बाद चंदकुआं पर स्थित समोसे की दुकान पर समोसे खाने के लिए बाइक लेकर रुका और बाइक को।खड़ा करके अपना रूपयों से भरा झोला पर टंगा दिया, तभी पीछे से आ रहे बदमाश ने मौके की नजाकत देखते हुए बाइक से झोला निकालकर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर मौके से भाग गया, जैसे ही किसान ने अपनी बाइक से झोला गायब देखा, उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग चुके थे।
इस घटना की जानकारी जैसे ही कोंच कोतवाली पुलिस को हुए सुरई चौकी इंचार्ज विपिन द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक बदमाशों के बारे में पता नहीं चल सका। वही किसान अमित ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने के बाद समोसा लेने के लिए दुकान पर रखा था, तभी उसके साथ यह वारदात हुई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।