जालौन में गुरुवार को रामपुरा इलाके के जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आग के बढ़ते देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग की लपटे बढ़ते देख दमकल की गाड़ियों को सूचना दी, जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची, को कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है, अभी तक 30 बीघा का जंगल जलकर खाक हो चुका है। गनीमत यह है कि यह आग आसपास के खेतों में नहीं पहुंची, नहीं तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
आग की घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुडेरा के पास खेतों के पीछे स्थित जंगल की है। गुरुवार को दोपहर तकरीबन 3 से 4 बजे के मध्य जंगल में अचानक आग लग गई। जंगल मे आग की लपटों को उठते देख जानवरों को चरा रहे चरवाहे दहशत में आ गए और तत्काल अपने जानवरों को निकालकर खेतों की तरफ आ गए, साथ ही इस आग की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते एसओ अर्जुन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों को सूचना दी, जब तक उन्होंने जंगल की बढ़ती आग को बुझाने की कोशिश की, मगर तेजी से बढ़ती आग को देख वह भी पीछे हट गए, थोड़ी देर बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस ने फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू करने में जुटे हुए है।
जंगल मे अंदर आग लगी होने के कारण दमकल विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही जंगल के किनारे जिन किसानों के खेतों में गेंहू की फसल पर खड़ी है, उनको आग का संकट गहरा रहा है, वही खबर पाकर ग्रामीण अपने खेतों की तरफ पहुंच गये, जो लगातार आग बुझाने का प्रयास करने पर आग पर काबू पाने में जुटे है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। आग से 30 बीघा के लगभग जंगल जलकर खाक हो गया है।