जालौन में बुधवार देर शाम को अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए, जिन्होंने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तेजी से बढ़ती आग को देख दमकल कर्मियों को सूचना दी, जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और खेतों में लगी आग को बुझाने में जुटी हुई है।
मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के नगर इलाके का है, यहां शाम के वक्त अज्ञात कारणों से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, इस आग से कई खेत चपेट में आ गए, जिससे यह खेत धू धू कर जलने लगे, आग की भीषण लपटों को देखकर आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया, मगर तेजी से बढ़ती आग नगर इलाके में पहुंचने लगी और पेड़ भी जलने लगे, जिसको देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां पुलिस के साथ मौके पर पहुंची जो आग बुझाने में जुट गई, जो लगभग 2 घंटे तक आग बुझाने में जुट रहे, कड़ी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका, वही इस आग से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका।