जालौन में रविवार देर रात को एक पशुबाड़े में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते पूरा पशु बाड़ा आग की चपेट में आ गया, जिसे देखकर ग्रामीणों ने उसमें बंधे मवेशियों को सकुशल बाहर निकाला, मगर पशु बाड़े में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया, आंख की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने रात में कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, बताया गया है कि मच्छरों को भगाने के लिए रखे गए धुएं से निकली चिंगारी से यह हादसा हुआ है।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिहारी पडैया गांव की है। इस गांव के रहने वाले रामहेत रजक के पशु बाड़े में यह आग लगी। बताया गया है कि रविवार रात को पशु बाड़े में बंधे जानवरों को मच्छरों से बचाने के लिए धुआं जलाया गया था, जिससे मच्छरों से जानवरों को बचाया जा सके मगर इस दुनिया से निकली चिंगारी कच्चे पशु बाड़े के भूसे पर जा पहुंचे, जिससे धीरे-धीरे आंख जलने लगी देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया जिसको गांव के लोगों ने देखा तत्काल मौके पर पहुंचे और रामहित को इस बारे में अवगत कराया।
इसके बाद पशुबाड़े के मालिक ने ग्रामीणों की मदद से उसमें बंधी दो भैंसों को सकुशल तत्काल बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और उसमें रखा भूसा तथा उपलों सहित 50 हजार का सामान जलकर खाक हो चुका था।
वहीं इस आज की सूचना जैसे ही दमकल कर्मियों को हुई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत करने के बाद रात में ही आग पर काबू पाया, वही सुबह जैसे ही इसकी जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों को हुई राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर जायजा लेने पहुंचे, जिससे नुकसान का आकलन किया जा सके।