जालौन में बुधवार देर रात को सोफा गोदाम में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे गोदाम धू धूकर जल उठा। आग की तेज लपटें देख स्थानीय लोग दहशत में आ गये, जिन्होंने दमकल कर्मियों और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, मगर तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड मोड़ की है, यहां पर कस्बे के ही रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा सोफा और लकड़ी का फर्नीचर बनाने का गोदाम खोले हुये है, यहां कारीगरों द्वारा सोफा और लकड़ी का फर्नीचर बनाकर रखा हुआ था, जिसमें बुधवार देर रात को अचानक आग लग गयी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
जिससे गोदाम में आग की लपटें तेजी के साथ बढ़ गई, जिसे देखकर आस पास रहने वाले लोग बाहर निकलकर आए और उन्होंने आग को समरसेबल के पानी से बुझाने का प्रयास किया, साथ ही सोफा गोदाम मालिक को इस हादसे की सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दमकल कर्मियों और पुलिस को सूचना दी।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका, मगर तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया, वहीं दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस आग लगने का कारण जानने में जुटी है।
वही गोदाम मालिक राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया गोदाम में लाखों का सामान रखा हुआ था, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका।