जालौन में सोमवार देर शाम को खेत से लौट रहे एक किसान को बाइक सवार तीन युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी, जिससे किसान जमीन पर लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायल पड़े किसान को देखते हुए उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद झांसी रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ गोली मारने वाले युवकों की तलाश में जुटी है।
घटना चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर की है। बताया गया कि उरई कोतवाली के ग्राम पिया मवई के रहने वाले जसवंत पाल 45 वर्ष पुत्र जगराम सोमवार को चुर्खी थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित खेत पर गया था, वह शाम को अपने खेत से वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसे रोक लिया और गालियां देते हुए उसे पेट में गोली मार दी। गोली लगने के कारण वह वहीं पर गिर पड़ा। इसके बाद आसपास के लोग जब वहां से निकले तो घायल पड़े किसान को देखकर तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद उसे मेडिकल कालेज उरई में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत होने पर डॉक्टर द्वारा प्रथम उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है।
घायल जसवंत पाल ने बताया कि छह वर्षों से उसका ग्राम गुढ़ा के रहने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है। शाम के वह जब वह खेत से लौट रहा था तो गोविंद पुत्र सल्लू, कृष्णा व विशना पुत्रगण राजाराम निवासी गुढ़ा ने उसे रोककर गोली मारी और भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चुर्खी थाना प्रभारी शिवशंकर ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वही इस कि घटना के बारे में एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानलेवा हमले का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।