जालौन जनपद के कोटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैदनगर में रविवार की शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय युवक ने फोन पर किसी से बात करते हुए गांव में बने कुएं में छलांग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनुज कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम सैदनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब पांच बजे अनुज मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान वह गांव के कुएं के पास पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक वीडियो कॉलिंग पर था और उसने पहले अपने गमछे (साफी) से फंदा लगाने का प्रयास करते हुए सामने वाले व्यक्ति को खुद को दिखाया, इसके बाद अचानक वह कुएं में गिर गया।
घटना होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुएं के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकलवाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक द्वारा शव का पंचायतनामा भरवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि युवक मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करते हुए कुएं तक पहुंचा था और उसके बाद वह कुएं में गिर पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल युवक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है, ताकि आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।




