जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। कालपी कोतवाली क्षेत्र के सौरापुर गांव निवासी 70 वर्षीय बालादीन का शव बेरी वाले बाबा की मजार के पास पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की।
मृतक के पुत्र युगराज ने बताया कि उनके पिता हुलकी मंदिर पर रहकर अपना गुजारा करते थे और समय-समय पर घर भी आते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने फोन कर उन्हें बालादीन के शव मिलने की जानकारी दी। अचानक मिली इस सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार बुजुर्ग का शव सड़क किनारे स्थित मजार के पास संदिग्ध हालत में पड़ा था। घटना की सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में घटनास्थल पर किसी तरह के संघर्ष या चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला संदिग्ध मृत्यु के तौर पर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है।




