जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी डायल-112 में तैनात आरक्षी मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। शुक्रवार की रात थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में इंस्पेक्टर अरुण राय की सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई थी। शुरुआत में मामला आत्महत्या के रूप में सामने आया, लेकिन घटनास्थल की स्थिति, दो स्थानों पर गोली लगने के निशान और एक महिला के आवास से बाहर भागने की सूचना से मामला संदेहों में घिर गया।
मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने इस घटना को सुसाइड नहीं बल्कि हत्या बताया और आरक्षी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। माया राय के अनुसार, उनके पति की मौत में मीनाक्षी की भूमिका संदिग्ध है और उस पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया है। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना तेज की और मीनाक्षी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
कुठौंद थाना पुलिस ने रविवार को आरक्षी मीनाक्षी शर्मा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे स्थानीय थाना परिसर से कोर्ट ले जाया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने पर अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस टीम मीनाक्षी शर्मा को उरई स्थित जिला कारागार लेकर पहुंची, जहां उसकी विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी आरक्षी मेरठ जनपद की निवासी है और कुछ समय से जालौन जिले में डायल-112 पर तैनात थी। घटना वाली रात वह इंस्पेक्टर राय के आवास के पास देखी गई थी, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसे के वक्त मीनाक्षी वहां क्यों पहुंची, क्या उससे इंस्पेक्टर की कोई कहासुनी हुई थी या फिर मामला किसी निजी विवाद से जुड़ा है।
एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच वैज्ञानिक साक्ष्यों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ रही है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि इंस्पेक्टर की मौत वास्तव में आत्महत्या थी या हत्या, और घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या है।
इधर इंस्पेक्टर अरुण राय की मौत से पुलिस विभाग में शोक और सवाल दोनों ही गहराए हुए हैं। परिवार इंसाफ की मांग पर अडिग है, जबकि पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।




