जालौन जिले के कुठौंद थाने से शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिसमें बुलेट उनके सिर के आर-पार निकल गई। गोली की आवाज सुनते ही हमराही दौड़कर उनके सरकारी क्वार्टर पहुंचे, जहां वह खून से लथपथ पड़े मिले और पास में रिवॉल्वर पड़ी थी।
पुलिसकर्मी तत्काल उन्हें लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए दो घंटे तक कोशिश की, लेकिन रात 11:15 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

दिनभर की गतिविधियों के बाद हुआ हादसा
हमराही पुलिसकर्मियों के मुताबिक, शाम को इंस्पेक्टर राय पांच कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए, जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया। उसके बाद वे जालौनी माता मंदिर पुजारी सर्वेश महाराज की बेटी की शादी में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। लौटकर कस्बे में पेट्रोलिंग कर रात करीब 9 बजे अपने सरकारी आवास पहुंचे। लगभग 9:30 बजे गोली चलने की आवाज आई।
आत्महत्या या कोई और वजह?
मौके की स्थिति से स्पष्ट है कि गोली नजदीक से चलाई गई है। हालांकि, यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों का पहुंचना हुआ शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी देर रात थाने पहुंचे। पूरे थाना परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है और जांच टीमें लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हैं।
27 साल की सेवा, हाल ही में मिली थी पोस्टिंग
संत कबीर नगर के घनघटा थाने के मूल रूप से रहने। ले इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने 1998 में सिपाही के रूप में नौकरी शुरू की थी। 2012 में वह दरोगा बने और 2023 में इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुए। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उनकी पोस्टिंग जालौन में हुई थी। इसके बाद उन्हें जालौन के कोंच कोतवाली की कमान दी गई, लगभग 8 महीने वह कोंच कोतवाली प्रभारी रहे, इसके बाद उनका स्थानांतरण उरई किया गया वह 7 महीने उरई कोतवाली के प्रभारी रहे। पिछले 4 महीने से कुठौंद थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।
एसपी बोले: “कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी”
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने लगभग 9:30 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी है। उरई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है, परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कुठौंद थाना परिसर में देर रात तक हलचल बनी रही। पुलिसकर्मियों के चेहरों पर तनाव साफ दिखा। फिलहाल पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।




