उरई कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा नगर स्थित कुइया रोड पर गुरुवार की देर रात एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई, जहां अज्ञात कारणों से तीन दुकानों में भीषण आग भड़क उठी। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि कुछ ही मिनटों में दूध डेयरी, मोबाइल–कंप्यूटर सेंटर और बाइक ऑटो पार्ट्स की दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय अचानक दुकानों से धुएं का गुब्बार उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग तीनों दुकानों तक फैल चुकी थी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दूध डेयरी में रखा स्टॉक, मोबाइल व कंप्यूटर एक्सेसरीज़ तथा बाइक ऑटो पार्ट्स की पूरी सामग्री आग की चपेट में आकर नष्ट हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग से निकलती तेज लपटें और दुकानों के जलने की आवाज ने आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसका कारण हो सकता है, लेकिन पुलिस और फायर विभाग की टीम जांच कर रही है। दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि सबकुछ कुछ ही मिनटों में खत्म हो गया।
घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया। फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन दुकानदारों के लाखों का नुकसान होने से क्षेत्र में मायूसी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित दुकानदारों को सहायता प्रदान करने की मांग की है।




