जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार शहीद पार्क उरई तथा कोंच बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। शहीद पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य में मानक अनुरूप ईंटों का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
इस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने पार्क निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए दो माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क का विकास शहर के सुदृणीकरण और जनसुविधा से जुड़ा कार्य है, इसलिए गुणवत्ता एवं समयबद्धता दोनों अनिवार्य हैं।
इसके बाद जिलाधिकारी रैन बसेरा कोंच बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशन पहुंचे। बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने रैन बसेरों की समस्त व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने आने वाले लोगों को गर्म बिस्तर, पेयजल एवं साफ-सफाई की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने दोनों रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, परिसर में मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराने तथा रैन बसेरों के बाहर सुस्पष्ट व सुंदर बैनर लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को स्थान का पता आसानी से हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण दर्ज करने के लिए आगंतुक रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाया जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थित रहे।
डीएम ने कहा कि सर्दी के मौसम में रैन बसेरों का उपयोग बढ़ जाता है, इसलिए सभी सुविधाएँ समय पर और सही ढंग से उपलब्ध रहनी चाहिए।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी निर्देशों का समयबद्ध पालन सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




