कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया था। राहुल गांधी ने पूछा कि इस अहम मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं।
संसद के मानसून सत्र के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, “ट्रम्प 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। वह कौन होते हैं ऐसा करने वाले? यह भारत का आंतरिक और द्विपक्षीय मामला है। प्रधानमंत्री ने आज तक इस पर एक शब्द नहीं कहा।”
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि ट्रम्प ने सीजफायर की बात की थी। यह सच्चाई कोई बदल नहीं सकता। प्रधानमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि अगर वह कुछ कहते हैं, तो उन्हें यह मानना पड़ेगा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार की है।”
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहले जैसा समर्थन नहीं मिल रहा। “आप उंगलियों पर गिन सकते हैं कि कितने देशों ने हमारा समर्थन किया है। किसी ने नहीं किया,” राहुल ने कहा।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने संसद में रक्षा, रक्षा निर्माण और “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय आया है जब संसद का मानसून सत्र चल रहा है और विपक्ष सरकार को विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर घेरने की कोशिश कर रहा है।