कानपुर देहात में आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग के नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर के ग्राम बील्हापुर विकास खंड अमरौधा में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के द्वारा ग्राम वासियों को मिले लाभ के संबंध में समीक्षा की गई।
नोडल अधिकारी द्वारा विभागवार ग्राम में संचालित योजनाओं व योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान ग्रामीण वासियों से योजना के संबंध में फीडबैक भी लिया गया। ग्रामीण वासियों ने शासन की नीतियों के अन्तर्गत प्रशासन द्वारा करायें गये विकास कार्यो व विभिन्न विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के मिल रहे लाभ के प्रति संतोष व्यक्त किया।
गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 79 आवास दिए गए हैं तथा नये सर्वे के अनुसार 270 नये आवास हेतु सर्वे पूर्ण किया जा चुका है। अवगत कराया गया कि गांव में 03 समूह कार्यरत हैं, जिस सम्बन्ध में उन्होंने बीएमएम द्वारा एसएचजी समूहों का गठन ग्रामीण जनसंख्या के अनुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएमएम पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये तथा उपायुक्त एनआरएलएम को ग्राम की जनसंख्या के अनुरूप कम से कम 200 एसएचजी समूहों का गठन करने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात उन्होंने कृषि विभाग, विद्युत, स्वच्छ भारत मिशन, राशन, पेंशन आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के सम्बन्ध में भी जानकारी ली, जिसमें उपस्थित ग्रामीणजनों द्वारा बताया गया कि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है।चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. द्विवेदी, संबंधित अधिकारीगण व ग्राम प्रधान, ग्रामीणवासी, समूह की महिलाएं, आशा, एएनएम आदि उपस्थित रहे।