जालौन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की गई। कलेक्ट्रेट उरई से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 36 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई।
इस अवसर पर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन, उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, झांसी कमिश्नर विमल दुबे और डीएम राजेश कुमार पांडेय मौजूद रहे।
उरई के विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के 700 लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी गईं। साथ ही 600 टीबी मरीजों को राज्य सरकार की ओर से विशेष किट वितरित की गई।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 22 क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रत्येक क्लस्टर की मूल पूंजी 50 लाख रुपए से अधिक है। इसके अलावा 31 स्वच्छा गृहणियों का भी सम्मान किया गया।
कमिश्नर विमल दुबे ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 15 दिन तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त हम लोग यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर तहसील स्तर पर और ग्राम पंचायत स्तर तक भी लेकर के जा रहे हैं, जहां पर अनेक लाभार्थियों को इन स्कीम के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।