झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने जालौन की कोंच तहसील में छापा मारते हुए कानूनगो और उसके साथ काम करने वाले दो दलालों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जिससे तहसील में हड़कंप मच गया। यह छापा एक महिला ने की शिकायत पर मारा गया। जिसने कानूनगो के खिलाफ शिकायत की थी, कि कानूनगो वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे।
मामला कोंच तहसील का है, यहां पर तैनात कानूनगो कृष्णा बाबू खरे को झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार रिश्वत लेते हुए किया है। मूल रूप से कोंच तहसील के ग्राम पनयारा की रहने वाली महिला राधा पटेल पत्नी स्वर्गीय शिवेंद्र सिंह निरंजन जिसकी ससुराल ग्राम परेथा थी, उसने अपने पत्नी की मृत्यु होने के बाद वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोंच तहसील उपजिलाधिकारी के यहां अक्तूबर में आवेदन किया था, जिसको एसडीएम ने आगे बढ़ा दिया था, मगर उसका आवेदक को तहसील में तैनात कानूनगो कृष्णा द्वारा आगे नहीं बढ़ाया जा रहा था, जब इस बारे में महिला ने कानूनगो से संपर्क किया तो कानूनगो ने महिला से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, जिस पर महिला ने एंटी करप्शन टीम झांसी को इस बारे में सबूतों और वीडियो देकर शिकायत की, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम एक्टिव हुई और उसने महिला से संपर्क करते हुए कानूनगो को रिश्वत देने के लिए कहा, शुक्रवार को महिला और राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) की बात हुई, जिसके बाद महिला राधा पटेल रिश्वत के रुपए लेकर अपने भाई के साथ राजस्व निरीक्षक कृष्णा बाबू खरे के पास पहुंची, जैसे ही महिला ने राजस्व निरीक्षक को रुपए दिए, वैसे ही आसपास मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया, इस दौरान राजस्व निरीक्षक का साथ देने वाले दो दलालों को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया, साथ ही अपने साथ गाड़ी में ले जाने लगी, जिसकी जानकारी तहसील में तैनात अन्य कर्मचारियों को हुई मौके पर हड़कंप मच गया।
जब राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम लेकर जा रही थी, तो उनके पीछे भीड़ भी जाने लगी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम को पिस्टल निकालनी पड़ी, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम राजस्व निरीक्षक कृष्णा बाबू खरे को अपने साथ एट कोतवाली ले गई, जिस पर उनके खिलाफ रिश्वत लेने का मुकदमा पंजीकृत कराया।
पीड़ित महिला राधा ने बताया कि बीते कई महीनो से राजस्व निरीक्षक कृष्णा बाबू खरे वारिस प्रमाणपत्र बनाने के नाम कर उनको परेशान कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन टीम को इसकी शिकायत की, जिसके बाद शुक्रवार को उनको रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी किया गया।
वहीं एंटी करप्शन टीम के ऑफिसर ने बताया कि परेथा गांव की रहने वाली राधा पटेल ने पति शिवेंद्र सिंह निरंजन की मौत के बाद एसडीएम कोच कार्यालय में अक्टूबर 2024 में प्रपत्र दाखिल किए थे, जिस पर एसडीएम कोंच ने अग्रिम कार्रवाई के लिए राजस्व निरीक्षक कृष्णा खरे से मिलने के लिए कहा था, शिकायतकर्ता कानूनगो कृष्णा खरे से कई बार तहसील में मिल चुकी थी, इसके बावजूद भी उसको बार-बार परेशान किया जा रहा था वहीं शिकायतकर्ता नहीं वीडियो बनाकर इसकी शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
एंटी करप्शन के निरीक्षक शादाब खान बताया कि कृष्णा बाबू खरे पुत्र आनंद प्रकाश जो पिरोना में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं उनके साथ माता प्रसाद पुत्र राम किशुन निवासी भेड़, तथा सौरव यादव पुत्र भानु सिंह निवासी भरसूडा को गिरफ्तार किया है, जिसमें माता प्रसाद और सौरभ दलाल है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक ठाकुरदास, उप निरीक्षक सुयेंद्र प्रताप, इरशाद, राहुल कुशवाहा, ओमकार, आरिफ, जितेंद्र सिंह, शिवम गुप्ता, शिवम तथा मनोज शामिल थे।