जालौन में कक्षा 11 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालत में पिता की लाइसेंसी दुनाली बंदूक से गोली चलने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, यह घटना तब हुई जब छात्रा घर पर सफाई कर रही थी।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के गिरिथान की है। बताया गया कि एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिरिथान के रहने वाले अब्दुल नवाब मंसूरी गांव में ही खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है, जबकि उसकी पत्नी जरीना बानो गांव में ही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्री है। शुक्रवार दोपहर को जरीना बानो गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र चली गई, जबकि घर में अब्दुल नवाब उसकी बड़ी बेटी रोशनी उर्फ निशा और छोटी बेटी अलीशा मंसूरी 16 वर्ष मौजूद थी। शुक्रवार दोपहर को वह घर की साफ सफाई कर रही थी, तभी संदिग्ध हालत में पिता की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से चली गोली अलीशा के चेहरे पर लग गई ,जिसमें वह मौके पर गिरकर लहूलुहान हो गई।
गोली की आवाज सुनकर पिता और उसकी बड़ी बहन रोशनी मौके पर पहुंचे तो अलीशा को खून में लथपथ देख उनके होश उड़ गए, जबकि आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने अलीशा को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि अलीशा मंसूरी कक्षा 11 की छात्रा थी, जो उरई के मोहल्ला शांति नगर में किराए के कमरे में रहकर अपने बड़े भाई अब्दुल अरशद और बड़ी बहन रोशनी उर्फ निशा के साथ रहकर पढ़ाई करती थी, मगर पिछले कुछ दिन पहले ही वह गांव आई हुई थी।
वही मौके पर पहुंचे एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने छानबीन की और लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक को कब्जे में लेकर पिता से भी पूछताछ शुरू कर दी है।