जालौन में कृषि विभाग और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, दोनों टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करते हुए 10 लोगों को नकली खाद बनाते हुए गिरफ्तार किया है, इनके पास से लाखों रुपए की नकली खाद की बोरियों बरामद की है, साथ ही खाद बनाने के उपकरण व सामग्री को भी टीमों ने बरामद किया है। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया, वही फरार दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को गठित कर दिया है, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके, वही जिनको पुलिस ने पकड़ा है, उनके पास से 1001 बोरी नकली डीएपी खाद साथ ही 3000 खाली बोरियां बरामद की है।
इस मामले का खुलासा करते हुए जालौन की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन में अवगत कराते हुए बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और उन्हें सूचना मिली थी कि जनपद में लगातार नकली डीएपी खाद बनाई जा रही है और किसानों को लालच देकर उन्हें बेची जा रही है, जिसके बाद कृषि अधिकारी गौरव यादव और एसओजी प्रभारी सतीश कुशवाहा को लगाया गया था, जिससे नकली खाद बनाने वालों की गिरफ्तारी हो सके।
देर रात को दोनों टीमों ने उरई कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर कोंच रोड स्थित सीक्रेट हार्ट एकेडमी स्कूल के सामने बने गोदाम में छापा मारते हुए 224 बोरी तथा ट्रक से 616 बोरी दो पिकअप में रखी 57 बोरी नकली डीएपी को बरामद किया है। वही नदीगांव में कोंच के रहने वाले निखिल अग्रवाल के बने गोदाम में छापेमारी करते हुए 104 बोरी, कुल 1001 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की है, साथ ही 3000 खाली बोरी जिस पर सरकारी इफको कंपनी का मार्का का लगा हुआ था, उसे बरामद किया है और बोरी सिलने वाली पैकिंग मशीन, चलाने के लिए इनवर्टर और अन्य सामान बरामद किया है। इतना ही नहीं नकली डीएपी बनाने में प्रयोग किया, साथ ही रसायन की खाली बोरियां काफी मात्राएं पाई गई, एक पैकिंग मशीन धागे सहित पाया गया।
जिसमें HURUL का अपना पावर 20 किलो के 10 पैकेट, मैट्रिक्स का माइक्रो न्यूट्रेंस, 5 किलोग्राम के तीन बैग, दयाल/रामबाण का जाईम 55 डिब्बा बरामद कर किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से 10 लोग जिसमें आदित्य राठौर पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कटरा मोहल्ला नदीगांव, गोविंद तिवारी पुत्र शेष नारायण निवासी चंद्कुआ नया पटेल नगर थाना कोतवाली कोंच, धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र गोविंद सिंह निवासी मंडी गेट कोंच, अनुराग यज्ञ पुत्र स्वर्गीय अंजनी कुमार याज्ञिक, निवासी नया पाठकपुर उरई, विकास चतुर्वेदी पुत्र सुरेश कुमार चतुर्वेदी निवासी नया पटेल नगर कोंच, रविंद्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी इंदिरा नगर उरई, आकाश राजपूत पुत्र मुन्ना राजपूत निवासी बड़ी बंधौली, डकोर, जुल्फिकार पुत्र जुबेर निवासी बेदी तहसील चरथावल थाना चरथावल मुजफ्फरनगर, शिवम अग्रवाल पुत्र पुरुषोत्तम अग्रवाल निवासी मैन बाजार नदीगांव, मनीष खटीक पुत्र लाखन सिंह निवासी मोहल्ला कटरा थाना नदीगांव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस काम को विशाल राजपूत उर्फ गोलू राजपूत पुत्र प्रमोद राजपूत निवासी गांधीनगर उरई थाना कोतवाली उरई व निखिल अग्रवाल पुत्र हरिमोहन अग्रवाल निवासी नई बस्ती मुखिया कॉलोनी थाना कोच मुख्य रूप से करते थे यह दोनों लोग मौके से फरार हो गए उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है इन सभी के खिलाफ उरई कोतवाली में BNS की धारा 111, 341 (2) 318 (4) व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया, इस ऑपरेशन के तहत ही यह कार्रवाई कृषि विभाग और एसओजी टीम ने उरई कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर की है। उन्होंने कहा कि जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय द्वारा कृषि विभाग की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही एसओजी टीम को 15 हजार का इनाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया इनके द्वारा यह काम कब से किया जा रहा था इसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है साथ ही उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है।