जालौन में खाद की कालाबाजारी न हो सके और किसी प्रकार की नकली खाद किसानों तक न पहुंचे, इसके लिए कृषि विभाग लगातार विशेष अभियान चला रहा है इसी के तहत शनिवार को कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर कोंच उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में नदीगांव में संचालित निखिल खाद भंडार पर छापेमारी की।
यहां पर जिप्सम के माध्यम से नकली खाद बनाए जाने का काम चल रहा था, इतना ही नहीं इफको की पैकिंग भी नकली डीएपी को भरने में किया जा रहा था।कृषि विभाग ने नकली खाद को बरामद किया है, साथ ही एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है, जिस खाद भंडार में यह नकली खाद बनाई जा रही थी, उस गोदाम को सील कर दिया है, साथ ही खाद भंडार संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कृषि अधिकारी गौरव यादव को शनिवार को सूचना मिली की नदीगांव कस्बे में जिप्सम के माध्यम से निखिल खाद भंडार पर नकली DAP को बनाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित कृषि विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ कोंच ज्योति सिंह के नेतृत्व में नदीगांव में निखिल कृषि खाद भंडार पर छापा मारा, जहां पर भारी मात्रा में नकली खाद बनाने का काम चल रहा था, यहां पर जिप्सम के माध्यम से इस नकली खाद को बनाया जा रहा था, इतना ही नहीं सरकारी इफको की पैकिंग भी इस खाद को भरने में की जा रही थी।
यहां पर कृषि विभाग ने 230 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की है। यह कार्रवाई किसानों की सूचना पर की गई, जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया साथ ही मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं इस नकली खाद को बनाने वाले निखिल खाद भंडार के खिलाफ नदीगांव थाने में कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है,
कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि उन्हें नदीगांव में निखिल खाद भंडार पर नकली खाद बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां पर नकली खाद बनाई जा रही थी, यहां इफको की सरकारी बोरी का भी इस्तेमाल नकली डीएपी भरने के लिए किया जा रहा था, वही नकली खाद बनने की सूचना किसानों द्वारा प्राप्त हो रही है, जिस पर वहां भी छापेमारी की जा रही है। वही इस कार्रवाई के दौरान एसओजी प्रभारी सतीश, नदीगांव थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी भी मौजूद रहे।