जालौन के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी सरकार की जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्नौज सांसद अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव वही काम कर रहे हैं जो देवबंद से आवाज आ रही है, तो यह लोग वही करने वाले इसी कारण जब सपा की शासन आता है, तो कोई मुसलमान यादव को पीट देता है तो रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं होती है, वह दामाद के रूप में सरकार चलाते हैं, उन्हीं का आतंक रहता है, इसीलिए वह सत्ता में वापस नहीं आ रहे हैं।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2014 और 2017 के पहले राज्य की क्या स्थित थी, पिछली सरकार, गुंडो को महत्व देती थी, सिमी और जिन्ना की वकालत करने वालों को महत्व देते थे, जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से करते थे, वह सत्ता में रहे हो या न रहे हो उन्होंने हमेशा जो समाज को तोड़ने का काम किया, उनका वह सम्मान करते हैं, इसीलिए जनता ने उन्हें नकार दिया, उप चुनाव में नकार दिया है, आगे भी 2027 में नकार देगी, उनको यही करना है, जब जब वह सप्ताह में आए हैं उन्होंने गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार किया है वह भ्रष्टाचार और लूट तथा परिवार और वंशवाद की पार्टी है।
भारतीय जनता पार्टी एक मिशन के लिए काम करती है, राजनीति उसका व्यापार नहीं है, एक गरीब को अपने पैरों पर खड़ा करना ही भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है। करोड़ों लोगों का पक्का मकान बन सके, करोड़ का शौचालय है और नियुक्तियों में भी राजभर से लेकर प्रजापति ऐसे-ऐसे लोगों की नियुक्तियां हो रही है, सूची किसी मंत्री के नहीं जा रहा है, सपा शासन में सूची जाती थी, 6 से 7 लाख लोग सरकारी नौकरी पा रहे सरकारी कोई सूची भाजपा सरकार में नहीं जा रही, आज दुनिया के लोग रोजगार पा रहे हैं और जमीन कहीं भ्रष्टाचार कुछ नहीं हो रहा है वह भी मोदी योगी के कारण इसलिए खुशहाली है।
उन्होंने कहा कि सपा को लोगों ने नकार दिया और संभल की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोग आपस में लड़े हैं, इनके बीच एक तरह का वर्चस्व की लड़ाई है, उसमें कहीं हिंदू भी नहीं है, उसमें शासन प्रशासन नहीं था, वह तो रोकने गए थे, कि लोग आपस में लड़ाई न करे, लेकिन अखिलेश यादव, सपा के मुखिया वही काम कर रहे हैं जो देवबंद से आवाज आ रही है, तो यह लोग वही करने वाले इसी कारण जब सपा की शासन आता है, तो कोई मुसलमान यादव को पीट देता है तो रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं होती है, वह दामाद के रूप में सरकार चलाते हैं, उन्हें का आतंक रहता है, इसीलिए वह सत्ता में वापस नहीं आ रहे हैं।