जालौन में गुरुवार को ड्यूटी पर जाते वक्त एक महिला नर्स के साथ दो महिलाओं सहित सात लोगों ने मारपीट की थी, साथ ही उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था, इतना ही नहीं उसकी नाजुक अंगों में मिर्च भी डाल दी थी, जिस पर उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, साथ ही टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास शुरू कर दिया है।
यह घटना चुर्खी थाना क्षेत्र के मुसमरिया मोड़ की थी। बता दे कि उरई कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में कानपुर देहात के मूसानगर की महिला रह रही है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाई में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है, वह गुरुवार को स्कूटी से सुबह के समय ड्यूटी के लिए निकली थी, जहां चुर्खी थाना क्षेत्र के मुसमरिया मोड़ के पास, महिला जयंती देवी ने अपने पिता गोविंद सिंह, मां सीमा, राममिलन और राजेश के साथ मिलकर स्कूटी से गिरा दिया और उसको पकड़कर जंगल में ले गए, जहां जंगल में ले जाकर उसको बंधक बनाकर जमकर पीटा था, यह मारपीट महिला ने अपने पति से अवैध संबंधों के शक में की थी।
इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग गए थे, पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए महिला नर्स को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मेडिकल में भर्ती महिला ने मारपीट करने वालों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया, साथ ही उसके आरोप लगाया था कि उसके नाजुक अंग में मिर्च भी डाल दी है।
जिस पर महिला नर्स की शिकायत पर चुर्खी थाना पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले गोविंद सिंह, राममिलन, सीमा, राजेश, जयंती के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा देर रात को BNS की नई धारा 70(1) गैंगरेप सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है, साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।