जालौन में विवाद होने पर यूपी बार काउंसिल द्वारा 30 सितंबर तक जिला जालौन अधिवक्ता संघ का चुनाव स्थगित कर दिया गया था, मगर अब जिला जालौन अधिवक्ता संघ का चुनाव 8 अक्टूबर को संपन्न होगा। जिसकी जानकारी एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष लाजपत राय सक्सेना ने दी है, उन्होंने बताया कि चुनाव सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना शुरू की जाएगी और परिणाम की घोषणा होगी।
बता दें कि जिला जालौन अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव के लिए 16 सितंबर से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई थी नामांकन के बाद 27 सितंबर को मतगणना होनी थी, मगर वर्तमान कमेटी द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया था, जिसके बाद यूपी बार काउंसिल द्वारा 22 सितंबर को चुनाव स्थगित करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञ दत्त त्रिपाठी ने क्षुब्ध होकर इस्तीफा दे दिया था, साथ ही 30 सितंबर तक चुनाव स्थगित कर दिया था। इसके बाद नई कमेटी गठित की गई और इसके चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता लाजपत राय सक्सेना को बनाया गया।
उनकी अध्यक्षता में एल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया की 8 अक्टूबर को जिला जालौन अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव संपन्न होगा। यह चुनाव उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में बने बार भवन में कराया जाएगा। चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न कराया जाएगा, इसके बाद 6 बजे से मतगणना का काम जारी रहेगा और देर रात तक इनके परिणाम की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।