पूरे देश में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी लगातार शासन प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान का संदेश जारी करते हैं, जिससे स्वच्छ भारत मिशन कारगर हो सके।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 में जयंती पर जालौन तहसील के प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा के बच्चों ने गांधीजी के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश देते हुए एक वीडियो तैयार किया है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल किया, इस वीडियो में बच्चे बता रहे हैं कि किस तरह हमें स्वच्छता को लेकर ध्यान रखना चाहिए, ताकि अपने आसपास का वातावरण साफ स्वच्छ और निर्मल हो सके।
प्राथमिक विद्यालय आमखेड़ा के शिक्षक विपिन उपाध्याय ने बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता संदेश का वीडियो को तैयार करने के बाद बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ उन्हें हर महापुरुषों का ज्ञान दिया जाता है और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा भी सिखाई जाती है। ताकि बच्चे बाल्यावस्था से ही एक नवनिर्माण की कल्पना कर सकें। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाती है। जिससे वह तकनीकी रूप से साक्षर हो सके। हमारे देश के महापुरुषों से ही हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के विचारों पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें साफ तौर पर उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लोगों को दी जा रही है, जिससे लोग उनके आदर्श पर चल सकें।