जालौन में सोमवार को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा एक 16 वर्षीय किशोर उछलकर सड़क पर गिर गया, उसी दौरान पीछे आ रहे टैंकर ने किशोर को कुचल दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना को देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिन्होंने किशोर को अस्पताल पहुंचा, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित मोती नगर की है। बताया गया कि सिरसा कलार थाना क्षेत्र के सरेनी ग्राम के रहने वाले देवी दयाल अपने 16 वर्षीय पुत्र राजा बाबू के साथ गांव से कालपी आ रहे थे, जैसे ही वह कालपी कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित मोती नगर के पास पहुंचे, तभी पिता के संग बाइक पर पीछे बैठा 16 वर्षीय राजाबाबू सड़क पर गड्ढा आ जाने से उछलकर गिर गया और पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे रौंद दिया और वह घायल हो गया, इस घटना के बाद टैंकर लेकर चालक मौके से भाग गया, इस घटना को देख राजाबाबू के पिता देवी दयाल अहिरवार ने हाईवे की एंबुलेंस को सूचना दी, सूचना पर हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सकों की टीम ने उसे जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही इसकी जानकारी अन्य परिजनों को हुई घट में कोहराम मच गया। मौके पर कालपी कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक व एसएसआई राजेश सिंह, व उप निरीक्षक कालपी रामजीलाल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।