जालौन में शनिवार को संदिग्ध हालत में एक नवविवाहिता ने घर पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को विवाहिता ने तब अंजाम दिया, जब घर पर कोई नहीं सूने घर के कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस नवविवाहिता ने फांसी लगाई उसकी शादी लगभग 6 माह पहले हुई थे।
घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम मिर्जापुरा जागीर की है। यहां के रहने वाले अनंतराम की पुत्रवधू काजल (19 वर्ष) पत्नी मोहित ने शनिवार को अपने सूने घर मे दोपहर के समय कमरे के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के समय उसके ससुर भैंस चराने खेत पर गये थे, जबकि मृतका की सास रजनी अपने भाई को देखने अपनी पुत्री मोहनी के साथ उरई गई हुई थी, इसके बारे में तब जानकारी मिली, जब पड़ोस में रहने वाली महिला अनंतराम के घर गई, जहां उसने काजल को फांसी पर लटका देखा तत्काल घटना की जानकारी ससुर अनंतराम को दी।
सूचना मिलते ही अनंतराम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को अवगत कराया, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का पति मोहित व देवर रोहित अहमदाबाद में रहकर पेंटिंग का काम करता हैं। काजल की शादी मोहित से लगभग 6 माह पूर्व ही हुई थी। काजल का मायका ग्राम भदेख थाना कुठौंद हैं। वही मृतका के मायके पक्ष के लोग पिता मगन सहित मिर्जापुरा जागीर पहुँच गये है।