जालौन में रविवार देर रात को वर्चस्व को लेकर युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं मारपीट के दौरान युवकों के एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वही युवकों द्वारा की गई मारपीट और फायरिंग की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जिससे मारपीट व फायरिंग करने वाले युवकों के बारे में पता चल सके। वहेस युवकों द्वारा आपस में के एक रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वही इस मामले में पुलिस का कहना है की मारपीट की घटना जरूर है मगर फायरिंग की घटना सही नहीं है।
युवकों द्वारा आपस में की जा रही मारपीट की घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित इंदिरा नगर की है। यहां रविवार देर रात को वर्चस्व को लेकर युवकों के दो गुटों में पहले विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि उनमें आपस में मारपीट होने लगी, इसी दौरान कुछ युवकों द्वारा दहशत फैलाने के लिए वहां पर हवाई फायरिंग भी की गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से भाग गए, वहीं घटना की जानकारी देर रात को पुलिस को हुई मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इस घटना से जुड़ा हुआ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
वहीं इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है की मारपीट की घटना की जानकारी मिली थी पुलिस मौके पर पहुंची थी, मगर कोई भी युवक उस दौरान नहीं मिला था। वही हवाई फायरिंग की घटना सही नहीं है, फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है, युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जिस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।