पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इस सेवा पखवारे के तहत जालौन के उरई स्थित पुरुष जिला अस्पताल में भाजपा के उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा अपनी विधानसभा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीज का मुफ्त हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही आंखों से कम दिखने वाले 800 से अधिक वृद्धजन और युवाओं को नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया, साथ ही डायबिटीज, हृदय रोग, हड्डी रोग सहित अन्य बीमारियों का भी मुफ्त में डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया।
उरई के पुरुष जिला अस्पताल में आयोजित किए गए इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ उरई के भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल की हड्डी रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा आए मरीजों का चेकअप किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। इतना ही नहीं 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों जिनकी आंखों की रोशनी कम हो गई और उन्हें पढ़ने में समस्या आती थी ऐसे 800 से अधिक लोगों को मुफ्त चश्मे का भी वितरण किया गया।
इस दौरान उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म जयंती के अवसर से लेकर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता की जयंती तक सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं इसी के तहत स्वास्थ्य सेवा दिवस मनाया गया जिसमें सभी डॉक्टरों के कैंप लगाए गए हैं, डायबिटीज, हृदय रोग विशेषज्ञ, कान रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित सभी डॉक्टरों द्वारा मरीज का चेकअप किया जा रहा है, खास तौर पर 60 वर्ष से अधिक के लोगों की आंखों की जरूर चेक किया जा रहा है और साथ ही 30 वर्ष के सभी आयु के लोगों की भी जांच की जा रही ,जिनको पढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए मुक्त में चश्मा भी उपलब्ध कराया गया है।
आज 800 से अधिक मरीज को जांच के बाद चश्मा उपलब्ध कराया गया। उरई विधायक गौरी शंकर भगवान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहते हैं, की सेवा पखवाड़े के तहत उन्होंने जनता से अपना जुड़ाव किया। वहीं उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के बाद सीएससी पीएससी में भी हेल्थ सिविल लगाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने बताया कि हजारों लोगों का आज मुफ्त में मेडिकल चेकअप हुआ है और उन्हें सीटी स्कैन से लेकर हर प्रकार की जांच मुफ्त की गई है।