जालौन में बीते दिनों मूसलाधार बारिश और माताटीला तथा राजघाट से छोड़े गए पानी के बाद पहूज, यमुना और बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ जाने से कोंच, माधौगढ़, और कालपी तहसील के गई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। मंगलवार को इन बाढ़ प्रभावित इलाकों का उत्तर प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री जिले के प्रभारी संजय सिंह गंगवार ने दौरा किया, साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया, और राहत किट बांटी।
मंगलवार शाम को यूपी सरकार के गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी संजय सिंह के साथ माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम टिकुरी पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत करने के बाद हर संभव मदद का भरोसा दिया, साथ ही उन्होंने 48 बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत किट उपलब्ध कराई।
इस दौरान राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि सरकार सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद और राहत कार्य में लगातार जुटा हुआ है, साथ ही जिन किसानों की फसल खराब हुई हैं, उन किसानों की फसलों का भी सर्वे कराया गया है, जनपद में मुआवजा राशि भी स्वीकृत कर दी गई है उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी भी धीरे-धीरे घटने लगा है किसी को अब घबराने की जरूरत नहीं है, इस समय जिन इलाकों में पानी भरा है, वहां लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जल भराव से कई बीमारियां होती हैं, सभी लोग स्वास्थ्य कैंप में डॉक्टरों की सलाह लेकर दवाइयां लेते रहें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की बीमारी न हो। वही शासन स्तर से पूरी मदद बाढ़ प्रभावित लोगों की कर जा रही है।