Monday, July 28, 2025
spot_img

जालौन के मऊ गांव में पहूज नदी का घुसा पानी, सैकड़ों लोग हुए प्रभावित, डीएम-एसपी-विधायक ने वोट से किया निरीक्षण, पहुंचाई राहत सामग्री

spot_img

जालौन में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण पहूज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण कोंच तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी घुस गया है, जिसमें सर्वाधिक खराब स्थिति मऊ गांव की है, यहां लगभग तीन दर्जन से अधिक मकान में बाढ़ का पानी एक मंजिल तक घुस गया है, जिससे लोग बेघर हो गए, जिसके बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, एडीएम संजय कुमार सिंह माधौगढ़ के विधायक मूलचंद निरंजन तहसील कोंच के ग्राम मऊ में मोटर वोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करने पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया, साथ ही एनडीआरएफ नाव की मदद से लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकालकर राहत शिविर में पहुंचाया साथ ही उनके खान पान की व्यवस्था कराई।

बता दें कि पहूज नदी में आई बाढ़ के कारण सर्वाधिक नुकसान कोंच तहसील के सलैया बुजुर्ग, मऊ ग्राम का है, यह बाढ़ के पानी के कारण मकान एक-एक मंजिल तक डूब गए हैं जिससे सैकड़ो लोग बेघर हो गए हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, एसपी एडीएम माधौगढ़ विधायक, एसडीएम ज्योति सिंह ने बाढ़ प्रभावित मऊ गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की, वहां रह रहे लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है, सभी को सकुशल बाहर निकाला जा रहा है, उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति को निपटने के लिए बाढ़ चौकियां तथा प्रशासनिक के अधिकारियों व डाक्टरों आदि को लगाया गया है, जिससे किसी भी ग्रामीण को परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित समस्त गांव को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है, साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त रसोई बनाई गई है, जिससे किसी को खानपान की कोई समस्या न हो सके, इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिन घरों में बाढ़ का पानी पहुंचा है, उनके लिए राहत शिविर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम निरंतर बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू करके बाढ़ राहत केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

वही माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि कल से बाढ़ आई है, जिसमें सलैया बुजुर्ग और मऊ गांव पूरा चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है, लोगों का नुकसान हुआ है, तमाम घर गिर गए हैं तमाम जानवर भी पानी में डूब गए हैं, लेकिन जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण से कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने पहले से ही सारी तैयारियां पूर्ण कर ली थी, लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है, उनका सामान निकाला जा रहा है, सारे लोग सुरक्षित हैं, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम मौके पर मौजूद हैं, प्रभावित लोगों को खाने की सामग्री घर घर जाकर लोगों को वितरित की जा रही है, जिनका जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराकर सरकार से यथा संभव अधिकतम जो मुआवजा होगा सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम ने सैकड़ो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिन्हें राहत शिविर में पहुंचाया गया है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी को कोंच ज्योति सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नदीगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!