जालौन में पिछले 40 घंटे से लगातार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोंच तहसील क्षेत्र के सलैया बुजुर्ग से निकली पहूज नदी उफान पर है, जिस कारण सलैया बुजुर्ग गांव में पानी घुस आया है, जिसको देखते जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने सलैया बुजुर्ग गांव का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही प्रभावित हुए लोगों को सकुशल उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचा, साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। वही बारिश और जल भराव के मद्देनजर डीएम राजेश कुमार पांडेय ने 13 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कोंच, एडीएम वित्त एवं राजस्व, कोंच एसडीएम के साथ कोंच तहसील के ग्राम सलैया बुजुर्ग ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने माधौगढ़ विधायक के साथ मिलकर ग्रामीणों से मुलाकात की, साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिन स्थानों पर जल जमा हो गया है, उनसे प्रभावित लोगों को राहत शिविर में पहुंचा, उनके खाने पीने की इंतजाम की व्यवस्था के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए, साथ उन्होंने गांव का मौका मुआयना किया। निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि राजघाट तथा माता टीला बांध से छोड़े गए पानी के बाद पहुंचे पहुज और बेतवा का जलस्तर बड़ा है, जिससे सलैया बुजुर्ग गांव प्रभावित हुआ है, इस गांव में समुचित व्यवस्था कर दी गई है।एसडीआरएफ की लखनऊ से टीम को बुलाया गया है, साथ ही गांव में दो नावों को डलवाया गया है, जिससे प्रभावित हुए लोगों को सकुशल स्थान पर पहुंचा जा सके।
वहीं जिलाधिकारी बताया कि जनपद की 27 बाढ़ चौकिया को राहत कार्यों में लगाया गया है, जिससे जो 81 संभावित गांव बाढ़ की चपेट में है, वहां के लोगों को सकुशल स्थान पर पहुंचा जा सके, साथ ही पशुओं के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है, उन्हें भी भूसा चार घास की व्यवस्था करते हुए सकुशल स्थान पर पहुंचाया गया है, इतना ही नहीं क्षेत्र के सभी राजस्व अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने इलाकों में लगातार निरीक्षण करें, जिससे जो कच्चे मकान गिरे हैं, उन्हें क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र शर्मा को भी निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य शिविर लगाए, जिससे ग्रामीणों को दवाइयां उपलब्ध हो सके इसके अलावा खाने-पीने की वस्तुओं के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वही लगातार हो रही बारिश और जल भराव को ध्यान में रखते हुए डीएम राजेश कुमार पांडेय ने 13 सितंबर का भी अवकाश घोषित कर दिया है, उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों बंद रहेंगे, वही छात्रों और उनके परिवारों से सुरक्षित रहने की अपील की है